मोदी सरकार की शुरू से कोशिश रही है कि भारत रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बने। इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं और सरकार का ताजा बयान भी इसी दिशा में है। कि भारत में रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरवा में पांच लाख से अधिक AK-203 असॉल्ट राइफलों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है। यह स्थान अमेठी के सटा है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है।
जानिए AK-203 assault rifles के बारे में
इस कदम के साथ 7.62 X 39 मिमी कैलिबर AK-203 राइफल्स तीन दशक पहले शामिल इन-सर्विस इंसास राइफल की जगह लेगी। सरकार के अनुसार, AK-203 राइफलें आतंकवाद और आतंकवाद विरोधी अभियानों में भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगी।
इस परियोजना से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। विभिन्न एमएसएमई और रक्षा उद्योगों को कच्चे माल आपूर्ति करने वाले लोगों और कंपनियों के लिए व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगी। इस परियोजना को इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) नामक विशेष प्रयोजन के संयुक्त उद्यम के माध्यम से शुरू की जा रही है।
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0
[…] देशयूपी में अमेठी के पास बनेंगी 5 लाख AK-2… […]