Reporting – मेघा तिवारी

छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को भगोड़ा घोषित करने के मामले में लोकसभा सचिवालय हरकत में आया है और छत्तीसगढ़ के डीजीपी को इस संबंध में तलब किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद संतोष पांडेय को भगोड़ा घोषित करने के प्रकरण पर लोकसभा सचिवालय ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को पत्र लिखकर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करने कहा है। लोकसभा सचिवालय ने मामले में कवर्धा जिले के एसपी की भूमिका और अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी मांगी है। गौरतलब है कि, कवर्धा में झंडा विवाद के बाद पुलिस ने सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की थी।

 

सांसद को भगोड़ा किया घोषित

 

छत्तीसगढ़ पुलिस ने घटना के दो महीने बाद दोनो नेताओं को भगोड़ा घोषित कर दिया था । जिसके बाद छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से इस प्रकरण में विशेषाधिकार हनन की शिकायत की थी। अब लोकसभा सचिवालय ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी से जानना चाहा है कि जब भाजपा सांसद के सार्वजनिक कार्यक्रमों की जानकारी पुलिस के पास होती है, तब उन्हें फरार कैसे घोषित किया गया। लोकसभा स्पीकर ने यह भी जानना चाहा है कि भाजपा सांसद पांडेय के विरुद्ध जो धाराएं लगाई गईं, उसका आधार पर क्या है। डीजीपी से पूरे मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट की प्रति हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मांगी गई है।

 

इधर पूरे मामले में भाजपा सांसद पांडेय ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस की शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कहने पर पुलिस के अधिकारी भाजपा नेताओं ,कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सांसद के तौर में उनके कार्य को प्रभावित करने के मकसद से पुलिस ने साजिश रचकर उन्हें भगोड़ा घोषित किया है। भाजपा सांसदो ने इस मामले में इसी साल लोकसभा में 25 जनवरी के दिन विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था।

यह था मामला 

दरअसल बीते साल अक्टूबर के महीने में कवर्धा में हुए चर्चित झंडा विवाद को लेकर भाजपा सांसद संतोष पांडे और पूर्व सीएम डॉ रमन के बेटे अभिषेक सिंह ने शहर में हिन्दू संगठनों की तरफ से आयोजित रैलियों में हिस्सा लिया था। कवर्धा पुलिस ने भाजपा नेताओं को हिंसा भड़काने का दोषी मानते हुए उनपर केस दर्ज कर लिया था ।प्रकरण में पुलिस ने सांसद की गिरफ्तारी तो नही की ,लेकिन उन्हें फरार घोषित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *