Reporting :- मेघा तिवारी
महिला बैंक कर्मी से दुर्व्यवहार ,महिला ने बताया तीन साल से कर रहा था परेशान, लगाई एसपी से गुहार
बिलासपुर: बिलासपुर शहर में कार्यरत महिला बैंक कर्मी का पीछकर युवक छेड़छाड़ करता है। थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ित महिला ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर तारबाहर पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 294, 354(घ), 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
तारबाहर क्षेत्र निवासी महिला बैंक कर्मी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपित युवक स्वाधीन नाग काफी दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। आरोपित बैंक में भी आकर उन्हें परेशान करने लगा। बैंक में आरोपित का कोई खाता नहीं है। इसके कारण उसके बैंक में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बाद युवक ने बैंक के तीन ग्राहकों से पावर आफ अटार्नी ले ली। इसके बाद वह बैंक आकर महिला को घूरता है। महिला ने युवक की हरकतों से तंग आकर तारबाहर थाने में शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। परेशान महिला ने गुरुवार की रात एसपी प्रशांत अग्रवाल से पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद एसपी के निर्देश पर तारबाहर थाने में अपराध दर्ज किया गया।
कार्रवाई नहीं होने से युवक के हौसले बुलंद
आरोपित युवक के खिलाफ महिला ने कई बार थाने में शिकायत की है। इसके बाद भी उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। इससे उसका हौसला बढ़ता गया। इस बार महिला ने आरोपित की हरकतों का वीडियो बनाकर पुलिस के सुपुर्द किया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए हैं।