वीआईपी रोड मामा कैफे के सामने आज अचानक दो कार आपस में टकरा गई जिसमें दोनों कार चालकों को गहरी चोट आई है।
दरअसल आज वैलेंटाइन डे के दिन शहर में काफी भीड़ भाड़ होने के कारण वीआईपी रोड पर 2 कार आमने-सामने से टकरा गए। बताया जा रहा है कि एक कार मैं एक ही व्यक्ति था, जिसकी इस हादसे में काफी चोट आई, जबकि दूसरे कार में 2 लोग सवार थे। उनको मामूली चोट आई थी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग वहां इकट्ठा होने लगे और उन्होंने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और एंबुलेंस की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस आधे घंटे लेट से पहुंची। उसके बाद चालक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।