निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमति सुरेखा कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति अनीता किंगर को शुभ कामनाएं दी। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमति रेणु गुप्ता कार्य कैरेंगी। सचिव पद की जिमेदारी श्रीमति रीता चोपड़ा को दी गईं। सहसचिव के रूप मे श्रीमति अलका मोदी अपनी सेवाएं देंगी। श्रीमति संतोष बग्गाजी व श्रीमति संतोष सूरी जी कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगी।
इस माह की मीटिंग में बसंत पंचमी मनाई गई। सभी सदस्यों ने पीले वस्त्र पहने और सरस्वती आराधना की गई तथा पीले मीठे चावल का प्रसाद बांटा गया।
सभी सदस्यों ने थोड़ी देर मौन रख कर सुर साम्रगी लता मंगेशकर जी एवं बप्पी दा को श्रद्धांजलि अर्पित की । कई सदस्यों ने इस अवसर पर उनके गीत भी गाए ।
