रायपुर,25 नवंबर 2021।भाजपा माना मंडल द्वारा आज भाजपा जिला प्रवक्ता एवं समाजसेवी राजकुमार राठी का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया, उक्त जानकारी देते हुए मंडल के उपाध्यक्ष जितेंद्र नाग ने बताया कि श्री राठी द्वारा विगत कई वर्षों से बेटियों के जन्म पर माता-पिता को बधाई देने के साथ-साथ जन्म लेनी वाली बेटी को खिलौना भी प्रदान किया जाता है। साथ ही ज़रूरतमंद बच्चियों को पाठ्य सामाग्री भी वितरित की जाती है।

श्री राठी के सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गुप्ता,मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद शारदा पटेल, छाया पार्षद विलास सुतार, जितेंद्र नाग, डॉ.विवेक श्रीवास्तव, जयंत गट्टानी, प्रेमदास टंडन, उदय बराडे,अखिल चटर्जी, शेखर वर्मा, गीता सरकार, रमित मिश्रा, प्रेम विश्वकर्मा सहीत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन्द्रप्रस्थ के ईडब्लूएस फ्लैट्स आवंटितियों को 91 हजार की सबसिडी मिलेगी,रिक्त पुराने फ्लैट्स का आवंटन प्रथम आए- प्रथम पाए के आधार पर

इन्द्रप्रस्थ के ईडब्लूएस फ्लैट्स आवंटितियों को 91 हजार की सबसिडी मिलेगी,रिक्त पुराने फ्लैट्स का आवंटन प्रथम आए- प्रथम पाए के आधार पर

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *