रात 1 बजे सुन्दर नगर कॉलोनी BSNL कार्यालय मुख्य मार्ग पर चल रहे सड़क कांक्रीटीकरण के काम का औचक निरक्षण किया क्योंकि दिनभर इस रोड में ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा रहता है । इसलिए रात में ही पिछले 10 दिनों से इस मार्ग मे काम चल रहा था जो बीती रात पूरा हुआ ।
पिछले 3 माह से दिन औऱ रात पाईप लाइन बिछाने का कार्य वार्ड के अश्वनी नगर सुन्दर नगर क्षेत्र के कॉलोनी मोहल्लों में चल रहा है ।
गर्मी की भरी दोपहरी हो या रात मैं प्रतिदिन कार्यस्थल का औचक निरक्षण करने पहुँचता ही हूँ । बारिश के पहले कार्य अधिक से अधिक पूर्ण हो जाये यह मेरा प्रयास है ।
🙏मृत्युंजय दुबे , सुन्दर नगर
रायपुर , 3 जून 2022