गंगा शरण पासी महिला प्रकोष्ठ ने सरकार से अपील किया अनुकम्पा नियुक्ति चाहने वालों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे नियमों का हवाला देकर उन्हें गुमराह न किया जाए उनके लिए अलग से नियम निकालकर नियुक्ति दिया जावे उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है जो कुछ भी बचा था उनके पास सब आंदोलन प्रदर्शन में खर्च हो चुके हैं अब केवल उन्हें अपने मुखिया पर भरोसा जताया है ओर कहा है कि काका अभी जिंदा है अवश्य हमारी मांगों पर ध्यान देंगे
नवीन शिक्षक संघ की महामंत्री गंगा शरण पासी ने शासन से अपील कर इन्हें जल्द अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने को कहा है हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बहुत ही नेक काम कर रहे हैं यह भी नेक का अवश्य करेंगे हमें भरोसा है