*प्रेस विज्ञप्ति**

सवर्णआयोग की मांग को लेकर राजधानी में बैठक- संदीप तिवारी*

* सवर्ण आयोग की मांग देश एवं प्रदेश के कोने-कोने से उठ रही है अन्य जाति समुदाय के लोगों की भांति भी अब स्वर्ण समुदाय द्वारा भी अपने आयोग की मांग की जा रही है,सवर्ण आयोग की मांग को लेकर एक समिति भी बनाई गई है जिसके संरक्षक संदीप तिवारी है उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सवर्ण आयोग का गठन आवश्यक है अन्य समुदाय की भांति सवर्णों को भी उनका जायज हक मिलना चाहिए छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में एक भी ऐसा विधानसभा नहीं है जहां सवर्ण समुदाय की उपस्थिति ना हो बल्कि यही वह वर्ग है जो राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और समाज के हित के लिए कार्य करती है ऐसे में इतने बड़े वर्ग को उपेक्षित रखना न्यायचित नही होगा उन्होंने कहा कि जबसे सवर्ण आयोग गठन करने की मांग उठ रही है पूरे प्रदेश के लोग समिति के संपर्क में है और बहुत जल्द राजधानी में एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी है आज इस बैठक में इन्हीं सब बातों को लेकर चर्चा की गई मुख्यमंत्री महोदय से भी समय मांगा गया है और ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को रखा जायेगा आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से बसंत तिवारी योगेश दीक्षित अभय ठाकुर राजेश पांडे शांतनु झा संजीव गौतम संकल्प मिश्रा अभिनव शर्मा सिद्धांत ठाकुर राहुल कर प्रतीक अग्रवाल संस्कार द्विवेदी डोमेश् शर्मा आदित्य ठाकुर प्रसून झा आयुष शुक्ला करण शर्मा सजल श्रीवास्तव गौरव शर्मा अभिषेक मिश्रा प्रदुमन पांडे अंकित श्रीवास्तव मनीष शर्मा सोनू ठाकुर एवं अमित शर्मा विकास डोंगरे उपस्थित थेl*

*प्रति*
*श्रीमान संपादक महोदय*
*दैनिक……….*
*रायपुर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *