लूट मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों का एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र

 

रायपुर। शाम 7.30 के करीब थाना उरला छेत्र अंतर्गत बजरंग नगर चौक बिरगांव रोड पर सब्जी खरीदने जा रहे प्रार्थी कानुशरण और उसके दोस्त के साथ मोटर साइकिल सवार चार लडको ने लूट की वारदात की थी…मोबाइल छीनने की कोशिश नाकाम होने पर दुबारा लौट कर जेब में रखा पेमेंट का पैसा 10 हजार रु निकाल कर फरार हो गए थे…संध्या पेट्रोलिंग पर तैनात थाना के कर्मचारियों ने सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच कर..प्रार्थियो से समुचित जानकारी लेकर कुछ ही घंटो में आरोपियों को ढूंढ निकाला..आरोपियों से लूटा गया नगदी और मोटरसाइकिल बरामद किया। इस त्वरित कार्यवाही के लिए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सर ने थाना उरला के थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव सहित सहा उपनिरी मोजेश लकड़ा, प्र आर वीरेंद्र धनकर, आर सतेंद्र प्रधान और विनय पांडे को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित कियाl

लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, चार पिस्टल और 10 हैंड ग्रेनेड बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *