छत्तीसगढ़ उत्तर भारत में कोहरे और चक्रवात का असर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को चक्रवात के कारण रद…

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण जहां कई ट्रेनों का संचालन रद करने के साथ मार्ग परिवर्तित किया गया है, वहीं अब जवाद चक्रवात का असर भी सामने आ रहा है। रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को चक्रवात के कारण रद कर दिया गया है।

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक जवाद की वजह से रद की गई ट्रेनों में दो दिसंबर को गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस, तीन दिसंबर को गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस के साथ ही चार दिसंबर को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद की गई है।

इधर दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के झारसुगुड़ा गुड्स यार्ड में तीसरी लाइन एवं सिग्नलिंग का कार्य दो से पांच दिसंबर तक किया जाना है। इसके चलते दो से पांच दिसंबर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनों में गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद रहेगी। वहीं तीन से छह दिसंबर तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा एवं बिलासपुर के बीच रद रहेगी।

रेलवे स्टेशन में बिना मास्क मिले 20 लोगों से वसूला जुर्माना : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान को ध्यान रखकर प्रशासन अलर्ट है। खासकर रायपुर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर लगातार नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क लगाए मिले 20 यात्रियों में प्रत्येक से सौ रुपये कुल दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
यात्रियों को भविष्य में मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई। बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्ट किए जा रहे है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है।

खबरे छत्तीसगढ़सीएम का फैसला, राइस मिलरों पर बरसी राहत, कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि 40 से बढ़कर 120 रुपए…

खबरे छत्तीसगढ़सीएम का फैसला, राइस मिलरों पर बरसी राहत

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0

ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *