छत्तीसगढ़ की श्रेष्ठतम शिक्षिका अलंकरण से सम्मानित हुई गंगा शरण पासी पथरी तरेसर रायपुर
श्रीमती गंगा शरण पासी
व्याख्याता पथरी
सिलयारी
लगातार चौबीस वर्षों से शिक्षा विभाग पर कार्यरत हैं तथा हर क्षेत्रों में स्कूल बच्चों को आगे बढाया है,शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने स्टाउट गाइड में बच्चों को भाग लेने के लिए जागरूक किया,खेल जगत में बच्चों को भाग लेने के लिए जागरूक किया तथा स्वयं छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में रायपुर टीम की कप्तानी कर रायपुर को जीताया,यह एक कुशल कवयित्री भी है कोरोना काल में बच्चों ओर लोगों को जागरूक करने वाला कविता लिखकर छपवाया, वैकल्पिक व्यवस्था तहत बच्चों को घर बुलाकर पढाई करवाई, सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते महिलाओं की समस्याओं पर आवाज बुलंद कर रही है तथा अंर्तराष्ट्रीय पर्यावरण बहुउद्देशीय संस्था की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सभी को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करती रहती है तथा स्कूल बच्चों को उनकी आत्म रक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण दिलवाकर पुरस्कार प्राप्त करवाती है अभी अभी कराटे का प्रथम पुरस्कार धरसीवां ब्लाक को मिला है जिसमें पथरी के बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसलिए इनको सामाजिक संगठनों ओर संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की श्रेष्ठतम शिक्षिका अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया तथा नारी तू नारायणी का पुरस्कार,ओर भारत की जागरूक शिक्षिका, उत्कृष्ट शिक्षिका का सम्मान भी इन्ही को मिला हैl