मेघा तिवारी रायपुर छत्तीसगढ़

जया रेड्डी द्वारा मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ सीजन 3 का कार्यक्रम आयोजित किया गया

जे के फाउंडेशन द्वारा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 3 का आयोजन रायपुर के होटल ट्राइटन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यकम की सेलेब्रिटीज़ गेस्ट( लीना जुमानी) मॉडल & आर्टिस्ट कुमकुम भाग्य की एक्टर्स थी ! मुख्य अतिथि मोहन सुंदरानी जो छत्तीसगढ़ संगीत के भीष्म पितामह हैं।। वी वी आई पी गेस्ट मनोज अग्रवाल, एवं वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी ,शशि अंशुमन थे

जूरी मेम्बर में प्रियंका मीना मिसेस दिवा इंटरनेशनल , जसपाल मखीजा , शशि अंशुमन, जी थे। कार्यकर्म का संचालन अंकिता द्विवेदी ने किया ! 3 राउंड किया गया! ट्रैडिशनल राउंड, सेकंड वेस्टर्न राउंड, गाउन राउंड जिसमें मिस में यशवनी रेड्डी, मिसेस गोल्ड में प्रियंका कच्छवाह, क्लासिक कैटेगरी में सुजाता पटेल विनर रही !

मिस फ़ास्ट रनरअप वर्षा मोरिया, सेकेंड रनर उप नेहा वधानी &आयात सिद्धकी, थर्ड रनर अप स्वेता दुबे रही ! मिसेस गोल्ड में फ़ास्ट रनर अप मंजूषा कुर्रे, सेकंड रनर प्रयासिनी पटेल, थर्ड रनर अप उमा कुशवाहा & प्रभा माहेश्वरी रही क्लासिक कैटेगरी , फ़ास्ट रनरउप भावना नाथानी,सेकंड रनरउप प्रीति द्विवेदी, थर्ड रनर अप सृति, एस सूर्या मिस दीप्ति को ब्यूटीफुल हेयर ओर मिस अर्चिता को बेस्ट पर्सनाल्टी का टैग दिया गया ! ग्रूमर एक्टर & आर्टिस्ट सार्थक चौधरी थे रखी मंडल कोरियोग्राफर थी! ग्रेस ऑफ हॉनर में अनुज चुके, चंदन सोनी, राज श्रीवास, सपना कुकरेजा, पायल नागरानी डॉ,तपन जी,सुमित मिश्रा जी , थे !

जेके फाउंडेशन द्वारा, करोना वारियरस तरुण शर्मा जी बेस्ट सोशल वर्कर छत्तीसगढ़ , बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट मंजू कौर, अभिलाषा राठौर, ममता पटवा, टी मीनाक्षी रेड्डी , ज्योति शांडिल्य समाज सेविका, रश्मित कौर को दिया गया! बेस्ट पत्रकार अवार्ड मेघा जी , बेस्ट फोटोग्राफी आवर्ड में सुभाष जी ,बर्स्ट संगीतकर वॉर्ड कांतिलाल बालोटा जी को दिया गया! ड्रेस डिजानर एन एस डी संदीप कौर, विनोद सोनी जी को, और मेकअप आर्टिस्ट अभिलाषा & ग्रुप द्वारा किया गया! जे के फाउंडेशन की रायपुर टीम पूजा गुप्ता, पारूल अग्रवाल, प्रीती शर्मा ,मीनु बिश्ट, रम्भा साहू , विज्जु साहू ,आयात सिद्धकी पूरी टीम का सहयोग रहा शो में बडी संख्या में लोग उपस्थित थे

अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले आदिवासी महानायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा

अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले आदिवासी महानायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *