पथरी हायर सेकेण्डरी स्कूल में हुआ किचन गार्डन का उद्घाटन पूर्व सरपंच एवं शिक्षिका गंगा शरण पासी प्राचार्य पारथ राम वर्मा की उपस्थिति में बच्चों द्वारा निर्माण किए गए किचन गार्डन का उद्घाटन करते हुए
श्रीकांत बघेल ने कृषि की उर्वरता एवं मिट्टी की गुणवत्ता पर विशेष भाषण देकर बच्चों को पर्यावरण प्रदूषण को दूर भगाने के लिए संदेश दिया तथा पानी की समस्या का हल निकालने का वचन दिया तथा बच्चों के किचन गार्डन की सराहना कर प्रभारी शिक्षिका गंगा शरण पासी मैडम को बधाई दी कहा बच्चों को हर क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का कार्य करें श्रीकांत बघेल स्कूल के विकास में बहुत योगदान देते आ रहे हैं