अमलेश सिंह द्वारा रिपोटिंग
रायपुर छत्तीसगढ़
आज 9 दिसंबर दिन शुक्रवार को माना मण्डल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा उनके सहयोगियों की मदत से दोपहर 12 बजे गाँधी चौक देवपुरी बिजली ऑफिस के सामने बिजली के तेजी से बढ़ते हुए बिल को लेकर जनता के द्वारा जोरदारधारणा प्रदर्शन किया गया
¹
जिसमे जनता ने cm भूपेश बघेल से बिजली बिल को कम करने की मांग की. इस धारणा प्रदर्शन मे पुरुषो के साथ साथ महिलाओ ने भी हिस्सा लिया तथा तेजी से बढ़ती हुयी बिजली बिल का जमकर विरोध किया..
इस धारणा प्रदर्शन के साथ साथ मोर्चा भी निकाला गया जिसमे BJP जिन्दावाद के नारे गुजे और वही CM भूपेश बघेल शर्म करो के नारे भी लगाए गए .
लोगो का कहना हैं की भूपेश बघेल अपने वादे पर खरे नहीं उतर रहे हैं. तथा उनपे छत्तीसगढ़ की भोली भली जनता को सुरछा निधि और सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और भरस्टाचार करने का आरोप भी लगाया गया..