समाजसेवा के क्षेत्र में शिक्षिका गंगा शरण पासी को इन्टरनेशलन गोल्ड अवार्ड भोपाल से सम्मानित किया गया है
जिसे आज वो रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गांधी मैडम जी एवं उनके समूह के हाथों प्राप्त किया यह सम्मान उन्हें समाज सेवा के लिए दिया गया है। गंगा शरण पासी कोरोना काल के समय बहुत सी महिलाओं को लेकर अपने आस पास में जरूरतमंद की खुब सहायता की थी शिक्षिका होने के नाते स्कूल की बालिकाओं को कराटे सीखना ओर प्रशिक्षण देना उनका प्रमुख मुद्दे हैं हर साल अपने आसपास की बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण दिलवाती है ओर आर्थिक सहायता भी करती हैं आज लड़कियों का जीवन बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसी स्थिति में लड़कियां स्वयं अपनी रक्षा कर सके ओर आत्मनिर्भर हो सके इसके लिए कराटे सीखने के लिए प्रेरित करती है गंगा शरण पासी मैडम इस क्षेत्र में पहली शिक्षिका हैं जो कराटे के क्षेत्रों में सर्वाधिक सम्मान प्राप्त कर प्रथम स्थान पर है कराटे के माध्यम से बालिकाओं को स्वस्थ रहने, नैतिक शिक्षा ओर योगा की शिक्षा भी देती है गंगा शरण पासी मैडम आज दुसरो के लिए प्रेरणा बन चुकी है