रिपोर्टिंग
मेघा तिवारी (बिलासपुर) छत्तीसगढ़
बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों के हित के लिए संतोषी मिश्रा ने किया एक और प्रयास बांटे कंबल,,,
सहारा सामाजिक सेवा समिति के तरफ से बिलासपुर जिले में जरुरतमंद और बुजुर्गों को पुराना बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में कंबल वितरण किया गया सहारा सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष संतोषी मिश्रा ने कहा कि हमारी संस्था कोविड के समय से ही कार्यरत है एवं हमारे संस्था के माध्यम से हेल्थ कैंप , पौधा रोपण किया जाता है । एवं साथ ही सरकारी स्कूल के बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल एवं बच्चों के लिए शूज वितरण किया जाता है और संस्था निरंतर ही नवोदय विद्यालय के बच्चों को स्पेशल कोचिंग क्लास करातीं है एवं ब्ल्ड डोनेशन का कैंप भी जगह जगह पर लगाया जाता है ऐसे छोटे-छोटे प्रयास से आगे भी जरुरतमंद एवं बच्चों की सहायता करते रहेंगे । इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष संतोषी मिश्रा एवं सदस्यगण जगह सिंह , प्रसून गोस्वामी ,भगवती मिश्रा, शेखर साहू , राम सोनी , अविनाश आकाश दुबे, चंद साहू उपस्थित थे । इस संस्था के सभी सदस्य जागरूकता से एवं निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा में कार्यरत हैं एवं यह संस्था काफी समय से समाज सेवा एवं सामाजिक कार्यों में अपना पूर्ण योगदान देते हुए आ रही है।। और संस्था के सभी सदस्य समाजिक कार्य में संलग्न रहते हैं।।