राजभाषा हिंदी का बढ़ता वैश्विक स्तर पर संगोष्टी का आयोजन 8 को रायपुर में
रायपुर। मैं हूँ भारत फाउंडेशन द्वारा 8 जनवरी को प्रातः10 बजे सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में राजभाषा हिंदी का बढ़ता वैश्विक स्तर पर संगोष्टी का आयोजन किया गया है,उक्त जानकारी देते हुए प्रांतीय संयोजक कैलाश रारा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पाटनी फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाटनी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राजकुमार राठी, श्रीमती उर्मिला एवं उषा गंगवाल उपस्थित रहेंगे।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप जैन करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज मुख्य वक्ता रहेंगे।
श्री रारा ने बताया कि हिंदी आज पूरे विश्व मे सर्वाधिक नागरिकों द्वारा बोली जाने वाली भाषा के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है एवं मैं हूँ भारत फाउंडेशन द्वारा भारत सरकार से हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग की जाएगी।