रिपोर्टिंग – मेघा तिवारी,, रायपुर छत्तीसगढ़
मकर सक्रांति के पावन अवसर पर लावण्या फाउंडेशन ने निराश्रित एवं विधवा महिलाओं को बांटे कंबल।।।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लावण्या फाउंडेशन द्वारा न्यू राजेंद्र नगर के पास कृष्णा नगर और गुरुमुख सिंह नगर बस्ती में निवासरत विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को कम्बल वितरण किया गया।मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम लावण्या फाउंडेशन की और से रखा गया।बस्ती के निराश्रित महिलाओं के लिए विशेषतः इस कार्यक्रम को रखा गया था जिसमे 100 से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई तथा बस्ती के बच्चो को तिल के लड्डू वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप शर्मा,दिलीप इसरानी,पदमा शर्मा, सुमन छाजड़,मनीषा सिंह,सरिता शर्मा,श्वेता अय्यर,सारिका शर्मा,नजमा खान,भरत बजाज,आभा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।