रिपोर्टिंग — मेघा तिवारी
देवेंद्र नगर , रायपुर छत्तीसगढ़
मकर सक्रांति के अवसर पर महाराष्ट्रीयन महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
देवेंद्र नगर स्थित हनुमान मंदिर में मकर सक्रांति के अवसर पर महाराष्ट्रीय महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें उमा घोटे द्वारा मंच संचालन किया गया कार्यक्रम का आरंभ नन्हे बच्चों की लूट से किया गया उसके बाद मनोरंजक खेल आयोजित किया गया जिसमें युवतियां एवं वृद्ध महिलाओं ने भी भाग लिया विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल खेलने के पश्चात विजेता को पुरस्कार भी दिए गए
उमा घोटे ने बताया कि हनुमान मंदिर में पिछले 35 वर्षों से हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम महाराष्ट्रीयन महिलाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है और यह परंमपरा आगे भी चलती रहेगी हमारी संस्कृति को आगे निरंतर जारी रखने के लिए युवतियों के साथ बच्चों को भी शामिल किया जाता है जिसे देखकर बच्चे भी परंपरा को जाने एवं सीखें इससे आपसी सद्भावना और आत्मीयता के साथ मिलकर कार्यक्रम का आनंद लेते हैं।
इस कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार शीतल खादिवे एवं चित्रा खोंडे ने बाजी मारी सीमा घोंटे एवं शीतल ने भी जीत हासिल की श्रद्धा विखंडन और सुनीता दशहरे उमा खोटे भी म्यूजिकल चेयर में जीत हासिल की एवं अर्चना गोमसे, रौशनी मेदेकर ने भी अपना स्थान बनाया और पुरस्कार लिया कार्यक्रम को पूर्ण रूप से संचालित करने का कार्य शीतल खाद्य फैसला भारंबे श्वेता साइन का सुनीता दशहरे स्वाति जगताप अर्चना गोमासे पूनम वाखंडे उमा घोटे सविता मलंग एवं अन्य सदस्यों ने किया।।