रिपोर्टिंग== मेघा तिवारी
रायपुर छत्तीसगढ़
हाई प्रोफाइल लोगों के संरक्षक से चल रहा है ब्लू मून स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट,,,
रायपुर राजधानी के पोर्श इलाके शंकर नगर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है जो कि ब्लू मून नाम के स्पा की आड़ में अशोक भारत के मकान में चलाया जा रहा है इसमें मकान के मालिक अशोक भारत एवं स्पा के मालिक विवेक साहू एवं आकाश साहू संचालित कर रहे हैं इस कारोबार की शिकायत वहां के दुकानदारों ने भी थाने में की लेकिन हाईप्रोफाइल लोगों के हस्तक्षेप के कारण प्रशाशन का रवैया थोड़ा संदेह प्रस्त है हमारी संवाददाता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना प्रभारी से की तब उनके द्वारा हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है एवं हम आपको बाद में कॉल करते हैं का जवाब आया जिससे कि यह मालूम होता है की राजधानी में पुलिस प्रशासन काम जनता के प्रति किसी भी तरह की सहानुभूति एवं कानून व्यवस्था के प्रति इमानदारी नहीं है
इस कारोबार में सभी हाईप्रोफाइल लोगों के शामिल होने की आशंका है एवं इसकी बुकिंग मोबाइल से की जाती है जिसमें लड़कियों की फोटो के साथ उनकी कीमत 3,000 से 10, 000 तक के बताई जाती है कहीं ना कहीं राजधानी में बड़े लोगों के संरक्षक से हीं ऐसे कारोबार फल फूल रहे हैं एवं ऐसे कारोबार से राजधानी का माहौल खराब हो रहा है।।