रिपोर्टिंग – मेघा तिवारी
रानी पोखरी ( देहरादून )
रानी पोखरी थाना प्रभारी शिशुपाल राणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाए जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु यह अभियान चलाया गया।
इस अभियान में गठित पुलिस ने टीम बनाकर देहरादून रानीपोखरी इलाके में चेकिंग की तब एक महिला संदिग्ध हालत में देहरादून से ऋषिकेश की तरफ साल ओढ़कर पैदल पैदल आ रही थी जिसे देख महिला कॉन्स्टेबल ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह अनसुना कर आगे बढ़ती गई जिस पर उसे पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ करने पर एवं उसकी महिला कांस्टेबल द्वारा तलाशी करने पर उसके बदन पर एक थैला नुमा ब्लाउज के अंदर अवैध देसी शराब के क्वार्टर मिले जिनको निकलवाकर उनकी गिनती की गई तब कुल 50 पव्वे अवैध देसी शराब के बरामद हुए जिस पर उक्त महिला को अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर अधिकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया थाना प्रभारी शिशुपाल राणा ने फिर अपने इलाके से अवैध शराब की तस्करी बंद कराने के लिए एवं कानूनी व्यवस्था को दृढ़ बनाने के लिए एक और सफल प्रयास किया।। जिसमें उनकी टीम ने उनका संपूर्ण साथ दिया और देश के प्रति ईमानदारी से अपना कर्तव्य पूर्ण किया।।।