मेघा तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर, छत्तीसगढ़
हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का समागम
तिरुमला तेलगु महिला समाज की पहल
नामचीन हस्तियों ने की शिरकत
महिला सशक्तीकरण की अनोखी पहल
महिला एकजुटता का दिया संदेश
छत्तीसगढ़ के रायपुर में तिरुमला तेलगु महिला ने महिला एकजुटता के लिए हल्दी कुमकम के कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की…जहां एक तरफ शहीद पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आंध्रा एसोशियेशन की तरफ से विजय लक्ष्मी ने शिरकरत की तो वहीं लक्ष्मी राव महासचिव एवम अद्यक्षता टी जया रेड्डी तिरुमला तेलगु महिला समाज अदयक्ष भी मौजूद रहीं….इस कार्यक्रम मे महिलाओँ को को सम्भोधित करते हुए विजय लक्ष्मी ने कहा की इसी तरह महिलाएं एकजुटता बनाते हुए महिलायें हर एक महिला को सम्मान करे, ओर सामाजिक के साथ हर छेत्र में आगे आये ।महासचिव लक्ष्मी राव जी ने कहा आप सबको देखकर आंद्रा की याद आ गयी आप इन फूलों की तरह रंग बिरनंगे वस्त्रों मे आंद्र सम्प्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे है
बाइट-
अतिथियों द्वारा तिरुमला तेलगु महिला समाज की अध्यक्ष टी जया रेड्डी ने समस्त सदस्यों के टीम को सफल आयोजन के लिये बधाई दी वहीं सभी मेंबर्स हल्दी कुमकुम् लगाकर संक्राति की बधाई दी इसके बाद सभी मेंबर्स द्वारा कबड्डी, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़ खेला गया जिसमे कबड्डी मे फस्ट खुर्सीपार से जानकी रेड्डी ने जीत हासिल की….
अनोखे तरीके से महिला ने की अवैध शराब की तस्करी,,, पुलिस चेकिंग के दौरान महिला हुई गिरफ्तार।।
[…] महिला एकजुटता के लिए हल्दी कुमकम के का… […]