बुधवार को उदय कान्वेंट स्कूल सरस्वती ज्ञान मंदिर एवं छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर जगभान यादव ने सरस्वती माता की पूजा की एवं बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजेश्वर सोनकर (नगर पालिका अध्यक्ष कुम्हारी) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे

रविंद्र सिंह (वाइस प्रेसिडेंट प्रकाश इंडस्ट्रीज रायपुर) स्पेशल गेस्ट के रुप में अजय यादव (वाइस प्रेसिडेंट प्रेस क्लब कुम्हारी एंड दैनिक भास्कर) , ओम नारायण वर्मा ( पार्षद वार्ड नंबर 14 कुम्हारी) , मनहरण यादव (पार्षद वार्ड नंबर 3 कुम्हारी) , प्रमोद सिंह राजपूत (पार्षद वार्ड नंबर 8 कुम्हारी एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी) , मिथलेश यादव (अध्यक्ष युवा यादव महासभा छत्तीसगढ़) , कमल कमलेसिया जी ,उमाकांत साहू , नारायण सोनकर ( पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 5), अवधबिहारी जी ( समाज सेवक )फिंगेश्वर जी (पूर्व एल्डरमैन) , उपस्थित रहे |

बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य करमा नृत्य गरबा देश भक्ति राजस्थानी बारहमासी आदि नृत्य प्रस्तुत किए गए उदय कान्वेंट स्कूल के कक्षा 2 के विद्यार्थियों माही रितेश दिशा पूरब विद्या मीठी धनंजय चैतन्य द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर के गीतांजलि वैष्णवी जिज्ञासा खिलेश्वरी योगिता शिल्पा द्वारा सोना रायपुर गीत में एवं छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के रेशमी कुमकुम श्रेया प्रियंका सौम्या इन बच्चों द्वारा पापा मेरे पापा गीत में मनमोहक प्रस्तुति दी गई स्कूल के डायरेक्टर जगभान यादव ने बताया अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सोनकर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ कार्यक्रमों के द्वारा छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पूनम सोनकर, रुकमणी पांचे, गीतांजलि कोसरे ,अंजली खुटेल शाहिना खातून, देवकुमारी बंजारे, किरण, सोनम चेलक ,यामिनी यादव, वर्षा खरे ,ज्योति बंजारे ,रीता दुबे ,नम्रता टंडन ,शोभा पटेला, रचना ,पूजा निषाद, वंदना वर्मा, निभा राजपूत, सभी टीचरों ने अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया

लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय खेल—कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ से 32 प्रतिभागी रवाना,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *