महिला प्रकोष्ठ गंगा शरण पासी एवं अंजुम शेख ने लगातार एक सौ छब्बीस दिनों तक आंदोलन में डटे हुए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठो ने आकर उनकी मांगों को उचित ठहराया है तथा मुख्यमंत्री जी से मांग की हैं की इनकी मांगे को पूरा किया जाए
गंगा शरण पासी भारतीय महिला अत्याचार विरोध मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुख्यमंत्री जी ने विनम्रतापूर्वक निवेदन करते हुए कहा की आप राज्य के मुखिया हैं राज्य का विकास चाहते हैं तो अनुकम्पा नियुक्ति चाहने वाले बहनों की मांगों को पूरा कर महिलाओं को सम्मान प्रदान करें क्योंकि इनकी मांगे जायज है
इनता लम्बा इंतजार नहीं करवाना चाहिए इनको आंदोलन पर बने रहने के लिए भीख मांगने की नौबत आ गई है ये पंडाल पर ही रहकर अपने अधिकारों के लिए लड रही है आप एक अच्छे व आदर्श मुख्यमंत्री होते हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इन महिलाओं की भी समस्या पर ध्यान देकर इनकी मांगे पर विचार करेंगे होली से पहले इन्हें साकारात्मक परिणाम की घोषणा कर देवें ताकि ये बहनें होली के पर्व को अपने घरों में जाकर मनाए ताकि इनका परिवार खुश हो सकें