आज पथरी हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों द्वारा बारहवीं के बच्चों को दी गई विदाई विदाई समारोह में शिक्षा समिति के अध्यक्ष लखन लाल वर्मा द्वारा बच्चों को अच्छे नम्बरो से उत्तीर्ण होने का आशिर्वाद प्रदान किया गया तथा हर क्षेत्रों में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई वहीं बच्चों को सास्कारिक जीवन जीने की सलाह दी गई वहीं पथरी स्कूल की इको क्लब की प्रभारी शिक्षिका द्वारा स्कूल के बेस्ट अनुशासन प्रभारी की खिताब सुमित ध्रुव को दिया गया
वहीं कक्षा शिक्षिका गंगा शरण पासी द्वारा बारहवीं के बच्चों को आशिर्वाद प्रदान किया गया तथा बिना टेंशन के बच्चों को परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया वहां संस्था प्रमुख पारथ राम वर्मा सर द्वारा बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई विदाई समारोह पर बच्चों को पुरस्कार वितरित भी किए गए स्कूल के बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड हेमन्त कुमार साहू को दिया गया जो इको क्लब का प्रधानमंत्री भी था बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विदाई समारोह को यादगार बना दिया