*आज भिलाई आ रहे प्रफुल्ल विश्वकर्मा: विधानसभा घेराव की तैयारी के संबंध में भाजपा पार्षदों के साथ करेंगे बैठक*

– नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी होंगे शामिल

– प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कहा-प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश

– 4 मार्च को होने वाली बैठक में बनेगी रणनीति

 

भिलाई। भाजपा 15 मार्च को प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करने वाली है। विधानसभा का घेराव भाजपा करने वाली है। उसकी तैयारी के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है। भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ भी इसकी तैयारी में लगा हुआ है। 4 मार्च को भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ की बैठक होगी। भाजपा नगरीय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि यह बैठक 4 मार्च शनिवार को दोपहर 3 बजे होटल सेंट्रल पार्क में होगी। बैठक को नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा लेंगे। इस बैठक में भिलाई निगम के सभी पार्षद शामिल होंगे। बैठक में कई विषयों पर रणनीति बनाई जाएगी। 15 मार्च को विधानसभा घेराव के संबंध में चर्चा की जाएगी।

उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह और सचेतक पार्षद वीणा चंद्राकर ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा। 4 मार्च को होने वाली बैठक में नगरीय निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक संजय जे.दानी, दुर्ग संभाग प्रभारी चंद्रकला मांडले, कार्यक्रम की मिनट टू मिनट जानकारी देने के लिए 04/03/2023 शनिवार को 3 बजे होटल सेंट्रल पार्क सुपेला में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक रावना, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रमोद सिंह, प्रशान्त कुमार उपस्थित रहेंगे। नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षदगण एवम छाया पार्षदगणों की आवश्यक बैठक आहूत की गई है। उक्त आवश्यक बैठक में आप सभी पार्षदों व छाया पार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य है।

 

 

वनबंधु परिषद महिला समिति की सौहार्द बैठक संपन्न,राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *