सर्वमंगल फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय श्री दिनेश कुमार दुबे जी की 6वी पुण्यतिथि पर एक दिवसीय , निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कोपलवाणी सुंदर नगर में आयोजित किया गया , जिसमें आयर्वेदिक डॉ संजय श्रीवास्तव होम्योपैथिक डॉ शोभना तिवारी की टीम ने सभी बीमारियों – सर्दी खांसी बुखार वात रोग चर्म रोग मधुमेह बवासीर , उदर रोग ह्रदय रोग का ईलाज निःशुल्क किया गया ,साथ हो जड़ी बूटी के पौधे , दवाइयाँ निःशुल्क बांटी गई शिविर में कोपलवाणी के मूक बधिर , स्पेशल बच्चो सहित 300 लोगों का ईलाज किया गया
संस्था की संस्थापक अनिता दुबे ने बताया अतिथिगण पूर्व महापौर प्रमोद दुबे जी , देवेन्द्र नगर पार्षद बंटी होरा जी ,सीए एम एम उपाध्याय जी जे एस ठाकुर , तिरँगा वंदन मंच के मुकेश शाह जी ,मीनाक्षी सुभाष तिवारी , सन्दीप शर्मा , सरिता दीक्षित सन्दीप तिवारी , शिवशंकर मूंदड़ा जी , कोपलवाणी की पदमा शर्मा क़े साथ संस्था के सभी बच्चों , सदस्यों ने निःशुल्क शिविर का लाभ लिया
सर्वमंगल फाउंडेशन
अध्यक्ष — अनिता दुबे रायपुर 🙏