ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सरकार का फैसला,फिलहाल 31 जनवरी तक बढ़ाई गई रोक
भारत ने 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को किया स्थगित, जानें क्या बोला DGCA
नई दिल्ली. भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International Passenger Flights) पर 31 जनवरी तक स्थगन बढ़ा (Extended Suspension) दिया है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस बात की जानकारी दी है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Varinat) पर बढ़ती चिंताओं के बीच DGCA ने एक दिसंबर को फैसला किया था कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं शुरू की जाएंगी.
बता दें नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने 26 नवंबर को आदेश जारी कर कहा था कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से सामान्य रूप से संचालित होंगी. लेकिन दुनिया भर में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के खौफ के चलते भारत सरकार ने अपने फैसले को टाल दिया है.
जोखिम श्रेणी वाली देशों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता
स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशा-निर्देशों (New Guidelines) के मुताबिक, जोखिम श्रेणी वाले देशों से आने वाले या उन देशों से होकर भारत पहुंचने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है. साथ ही तब तक यात्री को हवाई अड्डा छोड़ने या कनेक्टिंग उड़ान में सवार होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक नमूने की जांच के नतीजे प्राप्त नहीं हो जाते
कार्गो प्लेन पर नहीं लागू होगा आदेश
डीजीसीए ने गुरुवार को कहा, ‘भारत से आने-जाने वाली इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स के निलंबन को 31 जनवरी, 2022 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक बढ़ाने का फैसला किया है.’ इसमें कहा गया है कि यह निलंबन सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गो प्लेन के संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा एप्रूव्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगा. डीजीसीए ने कहा, ‘निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सक्षम अथॉरिटी द्वारा मामले के आधार पर चयनित रूट पर परमीशन दी जा सकती है.’ एक अन्य ट्वीट में, इसने स्पष्ट किया कि मौजूदा बबल एग्रीमेंट के तहत सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 जनवरी तक चलती रहेंगी
32 देशों के साथ है हवाई बबल समझौता
कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च, 2020 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं निलंबित चल रही हैं. हालांकि वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 32 देशों के साथ हवाई बबल समझौते किए हैं. दो देशों के बीच एक बबल समझौते के तहत, विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उनकी एयरलाइनों द्वारा उनके क्षेत्रों के बीच संचालित की जा सकती हैं. डीजीसीए ने पहले 26 नवंबर को घोषणा की थी कि भारत 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करेगा.
मार्च 2020 से बंद हैं उड़ानें, एयर बबल की ली जा रही है मदद
गौरतलब है कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से ही बंद हैं. हालांकि, पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल (Air Bubble) समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं.
कैटरीना ने शेयर की शादी की पहली PICS, लाल जोड़े में दिखीं बेहद खूबसूरत…
कैटरीना ने शेयर की शादी की पहली PICS, लाल जोड़े में दिखीं बेहद खूबसूरत…
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0