भुबनेश्वर : भारत ने आज यानी शनिवार को ओडिशा के बालासोर तट पर ‘अग्नि प्राइम’ (Agni-P) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। बताया जा रहा है यह अग्नि सीरीज की मिसाइलों का एडवांस्ड वर्जन है, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। खबरों के अनुसार सतह से सतह पर मार करने वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर की है। केवल यही नहीं बल्कि इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

इसके बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि, ‘टेस्ट के दौरान अग्नि प्राइम मिसाइल में कई नए फीचर्स जोड़े गए। यह उच्च स्तर की सटीकता के साथ मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा किया। अग्नि प्राइम अल्‍ट्रा मॉर्डन टेक्निक से लैस होने की वजह से बहुत कम वजन वाली मिसाइल है।’ आप सभी को बता दें कि इसी सप्ताह भारत ने ओडिशा तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो सिस्टम’ (SMAT) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था। वहीं हाल ही में डीआरडीओ ने बताया कि इस प्रणाली को पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है, जो पारंपरिक टॉरपीडो की रेंज से कहीं अधिक है।

सम्मानीय श्रीमती बिंदु महेशवरी जी को भाजपा माना मंडल परिवार की ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

सम्मानीय श्रीमती बिंदु महेशवरी जी को भाजपा माना मंडल परिवार की ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *