जेसीआई रायपुर वमांजलि द्वारा 22 दिसंबर 2021 शाम 4:00 बजे वृंदावन हॉल सिविल लाइन में शपथ समारोह का आयोजन किया गया ।
पी आर ओ सविता गुप्ता ने बताया जिसमें 2021के अध्यक्ष संगीता आनल ने 2022 की अध्यक्ष जेसी उषा तिवारी को अपना पदभार सौंपा मुख्य अतिथि के रुप में पीपीपी जे एफ आर राजेश अग्रवाल सिर स्पेशल अतिथि जेएफएस जेसी सेन.अमिताभ दुबे और ओथ ऑफिसर के रूप में जेसी एच जी एफ निशित गोहिल उपस्थित थे ।
प्रेसिडेंट के साथ ही साथ 2022 के नई सेक्रेटरी जेसी इशानी तोतलानी और कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
जिन्हें ओथ ऑफिसर निशित गोहिल जी ने शपथ दिलाई
जेसीआई का सबसे उत्कृष्ट सम्मान कमल पत्र वामांजलि की आई आई पी महक मैम को प्रदान किया गया कार्यक्रम का शानदार संचालन ईशानी तोतलानी और वर्षा मेहर जी द्वारा किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम कि प्रोग्राम डायरेक्टर सुनीता मिश्रा और अनीता अग्रवाल थी।
जिन्होंने चैप्टर कोऑर्डिनेटर जेसीआई सेन .रोमा पटेल और जेसी आई सेन.मीता जैन तथा चैप्टर इंचार्ज जेसी सेन.डॉ अनन्या मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0