संत की गलत तरीके से गिरफ़्तारी एवं राष्ट्रदोह का मामला दर्ज किए जाने के विरोध में भारत रक्षा मंच ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
रायपुर,3 जनवरी 2021। भारत रक्षा मंच द्वारा आज संत कालीचरण महाराज की गलत तरीके से गिरफ़्तारी करने एवं राष्ट्रदोह की धारा के तहत अपराध दर्ज करने के विरोध में प्रदेश संयोजक राजकुमार राठी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।
श्री राठी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में दो प्रकार का कानून चल रहा है जिसमे संतो के खिलाफ तो मामला दर्ज कर गिरफ़्तारी की जा रही है,वही दूसरी ओर भगवान श्री राम एवं माता सीता के लिए अपशब्द बोलने वालो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है। पुतला दहन में प्रमुख रूप से शिबू शुक्ला, रविंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद रोहित साहू, मिनी पांडेय, गायत्री नवरंगे, नितिन शर्मा,आनंद शर्मा, डॉ.विवेक श्रीवास्तव, शंकर वरदानी, अखिल चटर्जी, तुलसी ध्रुव, शेखर वर्मा, उदय बराडे, मोनू साहू,जितेंद्र नाग, रमित मिश्रा, प्रेम टंडन,चंद्रकांत तम्बोली, वामन गोरे, संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।