रायपुर, 8 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि जनजागरण अभियान के तीसरे दिन आज दिनांक 08 जनवरी 2022, शनिवार को शाम 4 बजे से पंडरी कपड़ा मार्केट, रायपुर के गेट नंबर 5 में युवा चेम्बर द्वारा कोरोना रोकथाम हेतु मास्क वितरण कर व्यापारियों एवं आम नागरिकों को जागरूक किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- माननीय श्री कुलदीप जुनेजा जी, विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा, विषिष्ट अतिथि-श्री तारकेश्वर पटेल जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर, श्री बंटी होरा जी, अध्यक्ष जोन क्रमांक-2नगर निगम रायपुर उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर व्यापारिक एवं जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है। युवा चेम्बर द्वारा जनजागरण अभियान के अंतर्गत शहर के बाजारों में मास्क वितरण कर व्यापारियों एवं आम नागरिकों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग कोविड-19 का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बच सके।

 

श्री बंटी होरा, अध्यक्ष जोन क्रमांक-2 नगर निगम रायपुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर की पहल पर युवा चेम्बर द्वारा मास्क वितरण की यह मुहिम बहुत ही सराहनीय है। यह कार्यक्रम शहर के सभी बाजारों में होना चाहिये ताकि आम नागरिकों में जागरूकता पैदा हो।

 

श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ने कहा कि युवा चेम्बर का यह कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय है, इससे अवश्य ही कोरोना के प्रसार में कमी आयेगी।

 

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु प्रदेश स्तर पर स्टीकर, बैनर, पोस्टर, मास्क वितरण कर चेम्बर की ओर से लगातार जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। श्री पारवानी ने व्यापारियों एवं आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु कोविड-19 का पालन करना अनिवार्य है। उन्होनें ”नो मास्क-नो सेल” पर जोर दिया।

 

इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, उपाध्यक्ष-पृथ्वी पालसिंह छाबड़ा्, संजय अमरानी, विजय मंगवानी, अनूप वाधवानी, अजय तनवानी, विपुल पटेल, अनिल तुन्यानी, मंत्री- जयराम कुकरेजा,अमर झांबिया, जयंत मोहता, विशाल खंडाग्रे, कपिल पटेल, प्रकाश पटेल, युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सह प्रभारी-नीलेश मूंधड़ा, वैभव सिंहदेव, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल, कोषाध्यक्ष रजत सिंह छाबड़ा, युवा चेम्बर उपाध्यक्ष- दिनेश बालानी, नितिन मोटवानी , राकेश सोमानी, संगठन मंत्री -विक्की रतनानी, मंत्री-हिमांशु डुंगरवाल,यश बालानी, हर्षित गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *