समाचार
धरसींवा खंड की धान मंडियों में अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों में नाराजगी
धरसींवा | 21 जनवरी 2026
धरसींवा खंड अंतर्गत विभिन्न धान मंडियों का संयुक्त रूप से दौरा किया गया। इस दौरान किसानों से सीधी बातचीत कर मंडी व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। दौरे में कई गंभीर अव्यवस्थाएं सामने आईं, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलयारी–कुरूद मंडी में धान की तौल 40.700 दर्ज की गई, जहां तौल प्रक्रिया सामान्य पाई गई।
वहीं मलौद, मौहागांव एवं कुथरेल मंडी में धान की तौल 41.200 पाई गई। यहां गाड़ियों की भारी कमी के कारण धान उठाव पूरी तरह बंद है। इसके अलावा मंडी परिसर में बाउंड्री वॉल का अभाव है तथा किसानों के लिए शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।
इसी तरह कुकेरा, रैता एवं मेहरसखा मंडी में धान की तौल 41.400 दर्ज की गई। यहां लेबर (मजदूर) व्यवस्था में कमी के चलते तथा गाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण 14 जनवरी से 31 जनवरी तक धान उठाव बंद कर दिया गया है।
दौरे के दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी प्रबंधकों की मनमानी के कारण उन्हें समय पर धान बिक्री और उठाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने शीघ्र समाधान की मांग की है।
मंडी दौरे में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा खंड, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड, छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना धरसींवा खंड एवं छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति सेना धरसींवा खंड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि धान उठाव तत्काल प्रारंभ कराया जाए, पर्याप्त गाड़ियों और मजदूरों की व्यवस्था की जाए तथा मंडी परिसरों में बाउंड्री वॉल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं।
इस दौरान मुख्य रूप से शामिल रहे
गोविन्द वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी आरंग खंड़ छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रईपुर ग्रामीण
सागर वर्मा जिला सचिव जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रईपुर ग्रामीण
सुशील वर्मा उपाध्यक्ष धरसींवा खंड़ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी
रवि साहू IT प्रभारी धरसींवा खंड़ छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना
महावीर साहू, सुरेन्द्र साहू , सुरज निषाद
ग्राम खौना में सदस्यता अभियान आयोजित, युवाओं ने बढ़-चढ़कर ली भागीदारी
