🙏🚩कुलदेवी हिंगलाज माता की जय 🙏🚩
एक दौड़ साई झूलेलाल साईं के नाम, का कार्यकर्म मोनू आहूजा के नेतृत्व में 15 मार्च 2026 समय सुबह 6 बजे स्थान मरीन ड्राइव में होगा ,मोनू आहूजा ने बताया हर साल की तरह इस बार भी झूलेलाल जयंती का हर कार्यक्रम बहुत ही धूम धाम से मनाया जाएगा ,जिसमें शुरुवात एक दौड़ साई झूलेलाल साईं के नाम से होगी जिसमें बड़ी संख्या। में युवा और महिलाएं भाग लेगी मोनू आहूजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मोनू आहूजा ने किसी से कोई सहयोग राशि नहीं ली है और नाही कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज

रजिस्ट्रेशन चालू हो चुका है जिसमें आप निशा शर्मा पूजा पंजवानी महक लालवानी निशा आहूजा और नीलम वाधवानी यह सब महिलाओं की रजिस्ट्रेशन जिसमें व्हाइट शर्ट जिसमें झूलेलाल साइ। का फोटो हुए हैं, और व्हाइट टी शर्ट साइज m l x XXL और वाइट टोपी जो की निशुल्क रहेगी यह पहनना अनिवार्य है और आप लोगों को जानकारी या खुशी होगी इस साल जंबो डांस हिंदी गाने टोटल झूलेलाल साइ के गाने रहेंगे और मौज मजे की मरीन ड्राइव से जसम जयस्तम से फिर वापसी आएंगे,,, मेरा संकल्प है कि ज्यादा से ज्यादा युवा इसमें भाग ले अभी लगभग एक महीना बाकी है तैयारियां जोरों से चलेगी मुझे उम्मीद है आप सब का साथ रहेगा
और झूलेलाल साईं जी की आरती के बाद ही कार्यक्रम की शुरुआत होगी
पुरुष रजिस्ट्रेशन के लिए हेमंत मेघानी को जिम्मेदारी दी गई है, और मोनू आहूजा विजय सिंघानी और भी युवा साथियों जो रजिस्ट्रेशन जा जाकर भी कर सकते हैं और शर्ट कप दे सकते हैं मुझे उम्मीद है इस बार युवाओं का जोश बहुत बढ़कर इस जंबो डांस में भाग लेगा,, जय जय झूलेलाल🙏🚩संपर्क सूत्र 9300106411
प्रदेश की राजधानी रायपुर में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार की लार्डरशिप में आम जनता
