Spread the love

नई दिल्ली। टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। अब प्रीपेड प्लान 28 नहीं बल्कि 30 दिन के होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार एयरटेल, जिओ और वीआई जैसी टेलीकॉम कंपनियों को ट्राई ने एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि इन टेलीकॉम कंपनियों को 28 दिन की जगह 30 दिन का प्लान देना होगा।

 

ट्राई के अनुसार प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए कम से कम एक प्लान वाउचर, एक टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर 30 दिन का होना चाहिए। इसका मतलब अब प्रीपेड सब्सक्राइबर भी पोस्टपेड जैसी बिलिंग साइकिल को अपना सकते हैं। बता दें कि पोस्टपेड साइकिल में हर महीने बिल जेनरेट किया जाता है। प्रीपेड बिलिंग साइकिल में ये जरूरी बदलाव लाने के लिए ट्राई ने ऑपरेटर्स को 60 दिन का समय दिया है।