Spread the love

रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सवाल किया है कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछें कि छत्तीसगढ़ में गरीबों की सरकार है या भू माफिया, शराब माफिया और गांजा तस्करों को संरक्षण देने वालों की। सुनील सोनी ने एक बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी ने सदन में अमीर और गरीबों का मुद्दा उठाया। वे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं तो भूपेश बघेल से पूछें कि उन्होंने 7.81 लाख गरीबों के मकान बनाने के लिए फंड क्यों नहीं दिया? हर घर तक पीने का साफ पानी पाइपलाइन से मिले, इसलिए केंद्र सरकार ने राशि जारी की थी। कांग्रेस सरकार ने ही इसका टेंडर किया और रद्द कर दिया। इससे गरीबों को जो पानी मिलना था, वह नहीं मिल रहा। राहुल गांधी इस पर भूपेश बघेल से सवाल पूछें। केंद्र सरकार की योजनाओं में राज्य के हिस्से की राशि नहीं दे रहे हैं। इस कारण जनहित की योजनाएं लागू नहीं हो पा रही हैं। इस पर सवाल पूछें कि वे क्यों यह राशि नहीं दे रहे हैं? सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना काल में सभी राज्यों ने असंगठित मजदूरों को 1000 से लेकर 5000 तक की राशि दी। छत्तीसगढ़ के 18 लाख असंगठित मजदूरों को राज्य सरकार ने खाते में राशि होने के बाद भी एक पैसे नहीं दिए। इस संबंध में भाजपा ने बार-बार भूपेश बघेल से सवाल किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ जा रहे हैं तो यह सवाल अपने मुख्यमंत्री से पूछें कि उन्होंने क्यों राशि नहीं दी?