Spread the love

उद्योग मंडल ने राजधानी रायपुर को अंतरराष्ट्रीय विमान तल बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

 

रायपुर,5 फरवरी 2022। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने केंद्रीय वायु मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन कर मांग की है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कोरोना काल में बहुत सारी फ्लाइट की कनेक्टिविटी समाप्त हुई थी जिन्हें अब पुनः प्रारंभ करने के साथ-साथ राजधानी रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाकर यहाँ से सीधे विदेश की फ्लाइट की सेवा प्रारंभ करे,

उक्त जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि कार्गो हब एवं पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी राजधानी रायपुर में प्रारंभ करने की मांग उड्डयन मंत्री से की गई है जिससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही छत्तीसगढ़ के व्यापार में बढ़ोतरी होगी व सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी क्योंकि रायपुर ना केवल प्रदेश की राजधानी है

बल्कि ओड़िसा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के व्यापारियों के यहां पर व्यापार की खरीददारी के लिए आने से देश की अघोषित आर्थिक राजधानी के रूप में भी जानी जाती है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, राजकुमार राठी, राजेश अग्रवाल, संजय चौधरी शामिल रहे।