Spread the love

गरियाबंद | शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चावल वितरण में गड़बड़ी पर प्रशासन टीम ने प्रारंभिक जांच की, जिसमें शिकायत की पुष्टि हुई है. मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान के सेल्समैन को 24 घंटे के अंदर अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष रिकार्ड जमा करने नोटिस जारी किया गया है

 

मामला अड़गड़ी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान का है, जहां हितग्राहियों को पात्रता से कम चावल वितरणए गड़बड़ी की शिकायत गर्मीनो ने की , जिस पर खाद्य विभाग ने कदम उठाते हुए प्रारंभिक जांच के लिए टीम गठित की. सहायक खाद्य अधिकारी रविशंकर कोमरा, सहायक प्रोग्रामर प्रीतम साहू और सहकारिता विभाग से सहकारिता विस्तार अधिकारी अश्वनाथ सिंग ने रविवार को शासकीय उचित मूल्य दुकान की प्रारंभिक जाँच की.

 

राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन करने पर चावल 150.00 क्विंटल, शक्कर 3.17 क्विंटल, चना 6.34 क्विंचल नमक 6.34 क्विंचल एवं केरोसीन 500 लीटर पाया गया. इस तह से माह जनवरी 2022 में किए गए वितरण का ऑफलाईन वितरण पंजी तथा कोर पीडीएस पोर्टल में दर्ज ऑनलाईन वितरण का मिलान करने पर प्रांरभिक तौर पर कुछ हितग्राहियों के वितरण में अंतर पाया गया.

 

जांच में अनियमितता पाये जाने पर नायब तहसीलदार ख्याति कंवर, सहकारिता विस्तार अधिकारी अश्वनाथ सिंग, खाद्य निरीक्षक रितु मौर्य, खाद्य निरीक्षक सोनाली ठाकुर व सहायक प्रोग्रामर प्रीतम साहू को शामिल करते हुए जंच दल गठित किया गया है. जाँच दल को 3 दिवस के भीतर सभी तथ्यों की जाँच कर विस्तृत रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को सौंपने के लिए आदेशित किया गया है.