Spread the love

Reporting :- मेघा तिवारी

 

लापता होने के बाद कुएँ मे मिली किशोरी कि लाश खबर मिलते ही पुरे गावं मे मच गया कोहराम

 

अयोध्या: जनपद के कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हुई हैं।जहां किशोरी का शव कुएं में मिलने की सूचना से गांव में शोक की लहर छा गई।जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।दरसअल पूरा मामला कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर ग्रंट के मजरे भीतरगांव का है।एक 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के बाद परिजनों ने जब आसपास तलाश शुरू किया तो गांव के बाहर करीब 500 मीटर दूर एक कुएं के समीप किशोरी का स्वेटर तथा चप्पल दिखाई दिया।जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुए में तलाश करके किशोरी के शव को बाहर निकाल कर। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और अन्य विधिक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस घटना की जानकारी देते हुए बीकापुर क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी के मुताबिक मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.अभी तक परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।