Spread the love

रायपुर,vande matram/सरकार द्वारा मतगणना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या हेराफेरी की संभावना को देखते हुए भाजपा ने कमर कस ली है। शनिवार को वरिष्ठ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी मतगणना अभिकर्ताओं की प्रशिक्षण बैठक ली।

 

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, रायपुर दक्षिण ऐतिहासिक जीत का साक्षी बनने जा रहा है। ऐसे में जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। इस प्रशिक्षण बैठक में एडवोकेट श्री नरेश चंद्र गुप्ता, एडवोकेट श्री राम कुमार शुक्ला, एडवोकेट श्री बृजेश कुमार पांडेय, एडवोकेट श्री आनंद मोहन ठाकुर, चुनाव संचालक श्री विमल चोपड़ा, सह संचालक श्री मोहन एंटी, श्री सुभाष तिवारी, सभी पार्षद गण और पार्टी के मतगणना अभिकर्ता मौजूद रहे।

 

एक्सपर्ट श्री नरेश चंद्र गुप्ता ने मतगणना अभिकर्ताओं को जरूरी प्रशिक्षण तथा दिशा निर्देश दिए साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत आपत्ति दर्ज कराने को कहा गया।

 

बृजमोहन अग्रवाल पहले ही मतगणना काम में जुटे सरकारी कर्मचारियों पर दवाब में सरकार के पक्ष में काम करने का संदेह जता चुके हैं।