Vandematram news ||रायपुर। अवंति विहार व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ, उक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि समारोह में व्यापारियों ने आपस में सभी को दीपावली त्योहार शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ संरक्षक अशोक गुप्ता ने कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास में व्यापारी समाज की एक बड़ी भूमिका होती है एवं धर्म के सारे काम अस्पताल, चैरिटेबल ट्रस्ट, धर्मशाला के निर्माण में भी व्यापारी समाज हमेशा आगे रहता है कार्यक्रम का संचालन महामंत्री किशोरचंद नायक एवं आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह तोमर द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री राजकुमार राठी, शंकर लाल वैश्य, राजिंदर शर्मा राजेश पटवारी ,राजकुमार गंगवानी, अशोक जेठानी, विजय दुबे,अनिल गुप्ता, दुर्गेश सिन्हा, गोविंद रांव, हरीश लेखवानी,राजेश दुलानी गौतम गजवानी अखिल चटर्जी किशोर शर्मा, चंदन हिंदुजा,विक्रम सोनी, संजय तन्ना, राजकुमार अग्रवाल, ,प्रेम टंडन, राजेश सेन,राम सचदेव, , सोनू अग्रवाल, उपस्थित रहे।