Vandematram news ||रायपुर।
भाजपा की सरकार बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह लगातार अधिकारियों को उनके कामकाज को लेकर चेतावनी दे रहे हैं. इन चेतावानियों से साफ है कि, गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय है. एक बार फिर पूर्व मंत्री रमन सिंह ट्वीट कर अधिकारियों को आइना दिखाया है. इससे पहले भी रमन सिंह ने अधिकारियों के द्वारा बैक डेट पर साइन करने की बात कही थी।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रदेश में आचार संहिता के दौरान पीएचई विभाग द्वारा ₹400 करोड़ की राशि किस प्रकार जारी की जा सकती है? विधानसभा चुनाव के परिणाम उपरांत भी जो अधिकारी छत्तीसगढ़ को खरोंच-खरोंच कर लूटने में लगे हुए हैं और अपनी मनमर्ज़ी चला रहे हैं वो सभी यह याद रखें कि अब कुशासन का दौर नहीं बल्कि जनता की सरकार है।