Spread the love

Vandematram News||IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन 2024 में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं आईपीएल ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के तीन युवा खिलाड़ियों पर भी बोली लगी है. जिसमें हरप्रीत सिंह भाटिया, शशांक सिंह और अजय मंडल का नाम शामिल है. IPL 2024 में इन तीनों खिलाड़ी पर फैंस की नजर रहेगी।

हरप्रीत सिंह भाटिया को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये में रिटेन किया है. आइपीएल के पिछले सीजन में पंजाब की टीम से खेलते हुए अपने धुंआधार बैटिंग से हरप्रीत भाटिया ने सभी को प्रभावित किया था. छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हरप्रीत ने 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आइपीएल में डेब्यू किया था. 2012 में वे पुर्ण वारियर्स की टीम का हिस्सा बने।

शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा है. पिछले साल हुए मेगा आक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने शशांक को बेस प्राइज में खरीदा था. लेकिन चोटिल होने के कारण बाद में टीम ने रिलीज कर दिया था।

अजय मंडल इस बार के आईपीएल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे. इन्हें बेस प्राइज 20 लाख में रिटेन किया गया है. इस वर्ष खेले गए रणजी ट्राफी में अजय का जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसे देखते हुए CSK ने उन्हें अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची में रखा है।

आईपीएल ऑक्शन 2024 में स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. जो IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं. उन्हीं के साथी खिलाड़ी पैट कमिंस पर भी लंबी बोली लगाई गई. पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर खूब पैसा लुटाया गया।