Spread the love

Vandematram News||रायपुर।

 

किसानों के लिए खुशखबरी है. किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने के लिए कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है. राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर को राशि का वितरण किया जाएगा।

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में दो साल का बकाया बोनस देने का वादा किया था. भाजपा सरकार की घोषणा के मुताबिक, किसानों को धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि 2014-15 और 2015-16 का बोनस दिया जाएगा।

300 रुपए प्रति क्विंटल के आधार से भुगतान करने का आदेश दिया गया है. 2014-15 में 1,912,9766 करोड़ का भुगतान किया जाएगा. 2015-16 के 1,803,4131 राशि का बोनस बांटा जाएगा. टोटल 37163896 करोड़ प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है।