Spread the love

Vandematram News||रायपुर।

 

अवंती विहार व्यापारी संघ द्वारा अटल चौक(एटीएम चौक) पर कल सोमवार को शाम 6 बजे छत्त्सीगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी बाजपाई की जयंती पर “अभिनव छत्तीसगढ़ के साकार स्वप्नदृष्टा–अटल जी” पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें कुशाभाऊ ठाकरे विश्विद्यालय के कुलपति बलदेव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज एवं प्रदीप जैन,रविशंकर विश्विद्यालय के पूर्व प्राध्यापक रविंद्र मिश्रा वक्ता के रूप में शामिल होंगे, उक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी एवं कार्यक्रम संयोजक कैलाश रारा ने बताया की संगोष्ठी के पश्चात संघ द्वारा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा एवं मोतीलाल साहू का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों द्वारा शाल–श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जायेगा।