Vandematram News||प्रेस विज्ञप्ति
– – – – – – – – – – – –
स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में आज स्लैब का एक बड़ा हिस्सा गिर गया , लगभग 2 वर्ष पूर्व ही लाखों रुपए खर्च कर स्कूल बिल्डिंग का कायाकल्प किया गया था । भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा है कि स्लैब गिरने की घटना से आज साबित हो गया है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय आत्मानन्द स्कूल के निर्माण में ख़र्च किये जाने वाले लाखों रुपए की आड़ में गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया जिसके परिणामस्वरूप आर डी तिवारी आत्मानन्द स्कूल जिसे की मॉर्डन स्कूल के रूप में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के सामने प्रचारित किया था उस बिल्डिंग की परतें 2 साल में ही उखड़ने और गिरने लगी है । भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने ना केवल स्कूल निर्माण में भ्र्ष्टाचार बल्कि स्कूल के बाहर सड़क किनारे लगे फुटपाथ वे में भी भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया है कि वह पाथवे बनने के बाद ही उखड़ गया था जिस पर भाजपा पार्षद दल ने समान्य सभा में चर्चा के दौरान भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए निर्माण की जाँच की करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की भी माँग की थी । आज स्लैब गिरने की घटना के बाद भाजपा पार्षदों के द्वारा लगाया गया आरोप सत्य साबित हो गया है ।
भाजपा पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे के साथ पिछले साल मोहबा बाजार और शहीद स्मारक स्वामी आत्मानन्द स्कूल के निर्माण कार्यों का निरक्षण किया था , स्तरहीन गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षद दल ने निगम प्रशासन और सरकार से जाँच की माँग रखी थी ।
भवदीय
🙏 मृत्युंजय दुबे , प्रवक्ता
भाजपा पार्षद दल
नगर पालिक निगम
रायपुर , 9 जनवरी 2024
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय उक्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।