Spread the love

Vandematram News|| *महेश युवा संगठन की बाइक रैली कल, आतिशबाजी के साथ होगा सुंदरकांड का पाठ*

 

 

रायपुर। महेश युवा संगठन द्वारा श्रीराम मंदिर,आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे मारुति मंगलम गुढियारी से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, उक्त जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष अमित चांडक एवं सचिव अनुज लोहिया ने बताया की शोभा यात्रा की शुरुवात स्थानीय विधायक राजेश मूणत द्वारा राम ध्वज दिखाकर की जाएगी,रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष रमेश झंवर ने बताया की शोभा यात्रा गुढियारी से रेलवे स्टेशन,फाफाडीह, देवेंद्र नगर, मंडी चौक होते हुए महेश भवन,मोवा पहुंचेगी।

 

श्री झंवर ने बताया की शाम 6 बजे 2100 दीप प्रज्वलित कर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा है तत्पश्चात रंगबिरंगी आतिशबाजी के बाद उपस्थित सभी रामभक्तो को प्रसादी वितरित की जाएगी जिसमें अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी, महेश सभा के अध्यक्ष सुशील लाहोटी उपस्थित रहेंगे।