Reporting :- मेघा तिवारी

 

कारोबारी -आशीष शिंदे युंका पदाधिकारी के बीच मार पीट और करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया पुलिस ने जांच शुरू की

 

सरगुजा छत्तीसगढ़ : विगत दिनों सरगुजा से अपनी बेटी की शादी कर लौट रहे शांति नगर निवासी अग्रवाल दम्पत्ती पर तरपोंगी टोलटैक्स बेरियर से खमतराई थाने तक तलवार से हमले का प्रयास मारपीट व लूट से संबंधित आरोपों से घिरे रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष शिंदे के खिलाफ सीएसपी खमतराई विश्वदीपक त्रिपाठी के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है इस मामले में कल ही दोनों पक्षों का बयान भी लिया गया है,इसके अलावा कल ही मोवा थाने में पुलिस के बल का उपयोग कर एक बेशकीमती सम्पत्ति में फर्नीचर कारखाना चला रहे दूसरे शख्स के किराएदार को नूर बेगम नामक महिला के साथ मिलकर जबरन खाली कराए जाने को लेकर थाने में बैठाकर दबावपूर्वक लिखा पढ़ी कराए जाने संबंधित शिकायत भी पुलिस महानिदेशक से की गई थी।इस मामले में भी कल सीएसपी सिविल लाइन के कार्यालय में प्रार्थी किराएदार का बयान हुआ है

किराएदार ने अपने बयान में उन आरोपों को दोहराया है जिसे उसने पुलिस महानिदेशक के समक्ष शिकायत मे रखा था। वही पार्टी के ही सूत्रों के अनुसार प्रदेश युवक कांग्रेस संगठन की गतिविधियों के संचालन में इस विवादित पदाधिकारी के द्वारा समय समय पर विशेष सहयोग दिया जाता रहा है जिसके चलते दम्पत्ति पर हथियार लहराए जाने मारपीट लूट व धमकी के गम्भीर आरोपो से घिरे होने के बावजूद अब तक नोटिस जैसी खानापूर्ति की कोई औपचारिक कार्यवाही भी नही की गई है जबकि छह माह पूर्व बिलासपुर में मारपीट की एक घटना के सहआरोपी विधानसभा युंकाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

You missed