Spread the love

Vandematram News||*गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर किया गया शहीदों के परिजनों का सम्मान*

 

रायपुर।कार्यक्रम के आयोजन समाजसेवी बसंत अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एवं अखिल भारतीय एक्स आर्मी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्रा व सभी पदाधिकारियों-सदस्यों एवं लाखों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाराजश्री द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिनमें शहीद गनर चुम्मन यादव, शहीद मेजर गुलाब सिंग, वीर चक्र से सम्मानित रायपुर के युवा शहीद सैनिक राजीव पांडे, शहीद मेजर सत्यप्रदीप दत्ता, शहीद गनर किशनलाल साहू-धमतरी, शहीद सेनानायक कौशल यादव, अमर शहीद नंदकुमार साहू-पुलिस विभाग, शहीद सूबेदार आर.एस. शर्मा के परिजनों का सम्मान हुआ। प्रमुख अतिथि रूप में मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक मध्यप्रदेश के हरिहरानंद सरस्वती, धर्म समाज के राष्ट्र्ीय प्रमुख आचार्य सोमेशजी महाराज, महंत स्वरूपजी शर्मा, आचार्य दिनेशजी महाराज-पीताम्बरा पीठाधीश्वर, ब्रिगेडियर विक्रम चैहान सम्मिलित थे। महाराजश्री सहित अतिथियों का सत्कार प्रमुख आयोजक युवा समाजसेवी बसंत अग्रवाल, अखिल भारतीय एक्स आर्मी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, नारायण नामदेव, अमित सिंग, एक्स आर्मी की वीरांगना टीम अध्यक्ष नीतू सिंग, पूर्व सैनिक रणधीर शर्मा, रामप्रताप, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व सैनिक व आनंद सिंगर आर.के. श्रीवास्तव, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, कर्नल श्रीकृष्ण देव, डाॅ. दिनेश परिहार आदि द्वारा किया गया। सम्मान समारोह सभा संचालन अमिताभ दुबे ने किया।